इंसाफ की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कलेक्टर और आईजी को ज्ञापन देने पहुंचे महमंद निवासी,पिछले दिनों हुए हत्या को लेकर की इंसाफ की मांग, क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण
बिलासपुर-बिलासपुर जिला छत्तीसगढ़ का दूसरा बड़ा जिला है और जैसे-जैसे यह महानगर का रूप लेता जा रहा है यहां अपराधियों के हौसले और अपराध के तरीकों में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है ऐसे ही एक मामले में पिछले दिनों एक युवती को दिनदहाड़े बंधक बनाकर उसके बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।
जिसके विरोध में अब पूरा इलाका खड़ा हो गया है। इसी कारण सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बिलासपुर कलेक्टर और आईजी ऑफिस का घेराव किया जमकर नारेबाजी करते हुए लोगों ने हत्यारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों ने बताया कि लाल खदान और महमद क्षेत्र में हाल के कुछ सालों में नशे का कारोबार अपने चरम पर पहुंचा है।
और इस क्षेत्र में अपराध की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है और पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही अपराधियों के हौसले बुलंद है और इसी वजह से महमंद ग्राम की निवासी दुर्गा साहू को कुछ दिनों पहले अपराधियों ने दिनदहाड़े घर से उठा लिया था इसके बाद वीराने में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की गई इतना ही नहीं अपराधियों ने बड़ी निर्ममता के साथ ही युवती के मुंह में पत्ते ठूंसकर बिजली के तार से उसकी हत्या कर दी गई थी।आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा भी भरपूर प्रयास नहीं किया जा रहा है। और इसी कारण क्षेत्र में अभी भी अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इन्हीं सब मांगों को लेकर ग्राम पंचायत वासी बड़ी संख्या में पहले आईजी ऑफिस और फिर उसके बाद कलेक्टर ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने अपराधियों पर जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।