हरियाणा में हुए नरसंहार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर–बिलासपुर सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा।वही इस मौके पर ज्ञापन देने आए सर्व हिंदू समाज के सौरभ दुबे बताया की हरियाणा के मेवात एवं नूंह क्षेत्र में 31 जुलाई को हिन्दू समुदाय जब पांच हजार वर्ष पुराने नल्हड़ के मंदिर में कांवड़ के रूप में पुरूष, स्त्री बच्चे, मंदिर दर्शन एवं सावन के उपलक्ष में जलाभिषेक के लिए गए थे।

तब उनके उपर भयंकर आक्रमण किया गया। जिस वाहन से हिन्दू परिवार उस मंदिर के पास गये थे जिनकी संख्या सैकड़ों में थी।उक्त वाहनों को आग लगा दिया गया। मंदिर के चारों तरफ सुरम्य अरावली पहाड़ियों के उपर बंदूक लेकर छिपकर बैठे हुए जेहादियों ने गोलियां चलायी जहां करीब ढाई हजार महिलाएं एवं बच्चे मंदिर में शरण लिये हुए तथा हजारों तीर्थ यात्री मंदिर के रास्ते में खड़े थे। उन गोलियों के प्रहार से कई लोगों की मृत्यु हुई। और उनको बाहर जाने से भी रोका जा रहा था।

यदि समय पर बहादुर महि पुलिस अधिकारी ममता सिंह (ए.डी.जी.) नहीं पहुचती तो सैकड़ों महिलाएं एवं बच्चे मारे जाते। जहां हिन्दु समुदाय इस बहादुर महिला पुलिस अधिकारी के कृतज्ञ हैं।

वही इन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है और जल्द से जल्द कठोर कानून लागू करने की बात कही है मांगे पूरी ना होने पर सर्व हिंदू समाज पूरे देश में आंदोलन कर कानून बदलने की बात करेगा।

Related Articles

Back to top button