लगातार अवैध उत्खनन और अवैध खनिज परिवहन को लेकर खनिज विभाग हुआ सख्त..  अब तक 194 अवैध परिवहन और 11 उत्खनन पर हुई कार्रवाई..

छत्तीसगढ़ के न्यायाधीश पिछले कुछ सालों में अवैध उत्खनन और अवैध गौण खनिज परिवहन का अड्डा बनती जा रही थी जिसको लेकर लंबे समय से शिकायत भी होती रही है रेत से लेकर मुरूम और अवैध कोयला परिवहन की शिकायतें आए दिन खबरों की सुर्खियां बनी रहती है लेकिन पिछले कुछ समय में खनिज विभाग द्वारा लगातार की जाएगी कार्रवाई यों से अवैध खनन और परिवहन पर विराम लगा है 2020- 21 के वित्तीय वर्ष में अब तक बिलासपुर खनिज विभाग ने लगातार कार्रवाई करते हुए 194 अवैध परिवहन और 11 उत्खनन के मामलों में कार्रवाई कर बड़े पैमाने पर जुर्माना लगाया है..

बिलासपुर खनिज विभाग द्वारा अप्रैल से लेकर अब तक 194 अवैध परिवहन करते हुए वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 23 लाख 86000 रुपए का जुर्माना वसूल किया है.. वही अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग ने अपना डंडा चलाते हुए 11 कार वालों में कुल 10 लाख 6 हजार का जुर्माना अवैध खनन करने वालों पर लगाया है.. खनिज विभाग अधिकारी डी.के मिश्रा ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन को लेकर लगातार शिकायतें मिलती रही है जिस पर खनिज विभाग लगातार कार्रवाई करता आया है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी..

Related Articles

Back to top button