वार्ड नंबर 27 विनोबा नगर वार्ड में हुआ मितान योजना शिविर का सफल आयोजन
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह के सफल मार्गदर्शन में विनोबा नगर वार्ड क्रमांक 27 के गायत्री मंदिर में रविवार को मितान योजना का शिविर लगवा कर सैकङो के तादात मे वार्ड व नगर वासियों को लाभ पहुंचाया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया के निर्देश पर 14545 मे फोन करने पर पूरे प्रदेश में मितान योजना के अंतर्गत जनता को अब घर पहुंचा कर लाभ प्रदान किया जा रहा है।
मितान योजना मे मूल निवास प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति व जन जाति प्रमाण पत्र अन्य पिछड़ा वर्ग आय प्रमाण पत्र भूमि रिकॉर्ड के नकल व सूचना मृत्यु प्रमाण पत्र विवाह पंजीयन एंव प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र व सुधार दुकान व स्थापना पंजीकरण मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार विवाह प्रमाण पत्र सुधार आधार कार्ड पंजीयन व सुधार के साथ ही साथ राशन कार्ड बनाकर छत्तीसगढ़ की जनता को हमारे छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा लगातार सुविधा प्रदान की जा रही है।
अब नागरीको को आफिस के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही है। एक फोन से ही सारे काम हो जा रहे है। आज के मितान शिविर मे प्रमुख रुप से बिलासपुर नगर निगम के पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेसी हरीश तिवारी शिवा मुदिलयार किशोरलाल गुप्ता रामु शुक्ला चन्द्रनाथ चटर्जी चन्द्रहास शर्मा चन्द्रहास केशरवानी रंजीत खनुजा सुभाष अग्रवाल उतम चटर्जी अनिल चदेल संगीत मोईत्रा राघवेन्द्र सिंह प्रशांत पाण्ङेय परेश श्रीवास्तव सजय दवे राहुल दुबे संतोष चौहान सतोष पाण्ङेय अजय तिवारी केशव गोरख अजय सोनी सदीप मिश्रा राजेश जोसफ विजय तिवारी ओमप्रकाश शर्मा राकेश केशरीय गुलशन सिंह योगेश पिल्ले सजय यादव गुङ्ङु चदेल छोटु बर्ङे राजेश साहु पियुष अग्रवाल नरेंद्र सिंह सन्नी चौहान मुकेश कछवहा हरीश चेलकर नेब्रोन मसीह रितिक सिंह जावेद खान प्रकाश मसीह मुकेश दुबे निटु परिहार राज चौहान विक्रम ध्रुव अब्दुल खालिद जनक बंधे मजीत यादव पप्पु विष्ट आदि उपस्थित थे।