यात्री सुविधा की मांग को लेकर रेलवे महाप्रबंधक से मिले विधायक अटल श्रीवास्तव ने सौपा ज्ञापन….कटनी मार्ग में छोटे स्टेशनों में पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव फिर से चालू करे रेल प्रशासन…..भंनवार टंक स्टेशन मरही माता मंदिर के पास में अंडरब्रिज बनाया जाय – विधायक अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर। बिलासपुर कटनी मार्ग में कई स्टेशनों में अभी भी यात्री ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से गौरेला पेंड्रा तथा कोटा विधानसभा के ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

बिलासपुर से शहडोल तक कई छोटे ट्रेनों में यात्री ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के मामले में विधायक अटल श्रीवास्तव ने बुधवार को रेलवे जीएम आलोक कुमार से मुलाकात तथा लोगों की जन भावनाओं को देखते हुए अटल श्रीवास्तव ने रेल अफसर से कहा है कि कोटा बेलगहना, खोडरी, खोगसरा, भनवार टक , सलका स्टेशन में यात्री ट्रेनों का ठहराव पूर्व की तरह फिर से संचालन सुनिश्चित किया जाए । कोटा विधानसभा क्षेत्र के भंनवार टक स्टेशन के पास प्रसिद्ध देवी मरही माता का मंदिर है।यहां प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं यहां पटरी पार करके श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाना पड़ता है जिससे यहां दुर्घटना की संभावना है।यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भंवर टैंक स्टेशन में अंडर ब्रिज बनाने की मांग विधायक अटल श्रीवास्तव ने की है। उन्होंने कहा है कि कोटा तथा बेलगहना की रेलवे की जमीन पुलिया तथा सड़क जर्जर है इसे मरम्मत कराया जाए। पेंड्रा गेवरा रेल लाइन के कार्य में सार्वजनिक सड़क को बंद कर दिया गया है । जिससे धनगांवा सहित कई गांव का संपर्क टूट गया है। इस सड़क को तत्काल खोला जाए और करगी रोड स्टेशन से रतनपुर रोड में मरम्मत कार्य एवं नाला निर्माण करने के लिए विधायक अटल श्रीवास्तव ने आज रेलवे जीएम को एक पत्र भी दिया है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि कटनी रेल मार्ग में बिलासपुर से पेंड्रा रोड एवं शहडोल तक छोटे स्टेशनों में पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उसलापुर से लेकर पेंड्रा तक 15 छोटे स्टेशन पड़ते हैं और इन स्टेशनों में ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि कटनी मार्ग में बिलासपुर इंदौर रीवा एक्सप्रेस सारनाथ एक्सप्रेस चिरमिरी तथा कई ट्रेनों का ठहराव 3 साल से बंद कर दिया गया है। इसके पहले यहां सभी स्टेशनों में ट्रेनों का ठहराव किया जाता तथा छोटे स्टेशनों में भी यात्रियों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। छोटे स्टेशनों में पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव, स्टेशनों में यात्री सुविधा तथा भनवारटक स्टेशन में ब्रिज बनाने की मांग को लेकर विधायक अटल श्रीवास्तव ने आज रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार से लंबी चर्चा की है और कहां है कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव छोटे स्टेशनों में किया तथा छोटे स्टेशनों में बाहर में स्टेशन आने जाने की सड़क जर्जर हो चुकी है। रेलवे महाप्रबंधक से उन्होंने रेलवे की सड़क बनाने की मांग भी की है। रेलवे जीएम आलोक कुमार ने विधायक अटल श्रीवास्तव को आस्वस्तकिया है कि कटनी मार्ग में यात्री सुविधा को लेकर जो मांगे आपने रखी हैं जून के अंतर्गत जो काम हो हो सकते हैं उसे जॉन स्तर पर पूरा किया जाएगा और बड़े काम के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजने की कारवाई की जाएगी। इस दौरान सेक्रेटरी तन्मय माहेश्वरी भी उपस्थित थे। रेल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से कोटा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ,समीर अहमद, प्रदीप परमार विनोद कुशवाहा अजय शर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button