विधायक शैलेश पांडेय ने बिलासपुर शहर में कोरोना जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना.. बड़ा सवाल क्या रथ घुमाने से रुकेगा कोरोना..
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम द्वारा बिलासपुर शहर में कोरोना जागरूकता रथ द्वारा शहर के नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए और जागरूकता बढ़ाने के लिए एक गाड़ी रवाना किया गया है.. और नेहरू चौक,नूतन चौक में काढा लोगो को निशुल्क पिलाने के लिए शिविर भी लगाए..
इस अवसर में शहर विधायक, महापौर, कलेक्टर सारांश मित्तर, सभापति,आयुक्त प्रभाकर पांडेय, निगम के सभी एम आई सी मेंबर सभी पार्षद साथी और निगम के सभी सम्मानीय अधिकारी और नागरिक जन उपस्तिथ रहें.. जागरूकता रथ द्वारा शहर में लोगों को लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया जा रहा है.. लेकिन यह कहना अनुचित ना होगा कि कई महीनों से लगातार चल रहे जागरूकता अभियान के बावजूद भी शहर में जिस तरह की लापरवाही सामने आ रही है उसकी वजह से ही कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.. जागरूकता अभियान के बजाय अगर जिला प्रशासन लॉकडाउन लगाकर लोगों को कोरोना फैलाने से रोके तो वह कहीं ज्यादा बेहतर होगा..