
मोटर साइकिल चोर गिरफ़्तार, चोरी की एक्टिवा बाइक बरामद – सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई….
बिलासपुर–शहर में मोटर सायकल चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई एक्टिवा मोटर सायकल बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी अर्जुन दास बजाज (उम्र 50 वर्ष) निवासी कश्यप कॉलोनी, कुम्हारपारा ने 6 अगस्त को सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी एक्टिवा (क्रमांक CG10/BY4859) रात्रि 11 बजे घर के बाहर लॉक कर खड़ी की गई थी, लेकिन तड़के 3 बजे उठने पर वाहन गायब मिला।
शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 390/25 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और अन्य अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिचरी क्षेत्र के वाल्मिकी चौक के पास दबिश देकर दो संदिग्धों – इमरान खान उर्फ इम्मू (उम्र 30 वर्ष, निवासी चांटीडीह) और लक्की यादव उर्फ लक्कू (उम्र 22 वर्ष, निवासी करबला चौक) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कबूलते हुए बताया कि चोरी की गई एक्टिवा को शनिचरी वाल्मिकी चौक के पास नदी किनारे छोड़ दिया गया है।
पुलिस ने मौके से एक्टिवा बरामद कर ली और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, सउनि भोलेनाथ तिवारी तथा आरक्षक गोकुल जांगड़े, धीरेन्द्र सिंह और धीरेन्द्र तोमर का विशेष योगदान रहा।