नगर निगम चन्द पैसो के लालच में खेल रहा नोटिस नोटिस का खेल ..! सड़क पर बिना परमिशन के हो रहा अवैध निर्माण !! सरकार की फजीहत करा रहा भवन शाखा के अधिकारी !
बिलासपुर–प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर बिलासपुर तेजी से विकसित होता जा रहा है।देश के स्मार्ट सिटी में इसका नाम शामिल होने के बाद से ही एक नए और आधुनिक शहर की कल्पना से बिलासपुर वासी आश्वस्त हो रहे थे।लेकीन कांग्रेस की सत्ता में विधायक और महापौर होने के बाद भी बिलासपुर में अवैध निर्माण के काम बिना किसी भय के चरम सीमा पर है।
शिकायत के बाद भी निगम प्रशासन आंखे बंद किये हुए मूकदर्शक बन कर बैठा हुआ है।ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माणधीन दुकान को लेकर आया है जहा नगर निगम की उदासीनता और निष्क्रियता का खामियाजा आम जनता को झेलना पड़ रहा है।तस्वीरों में आप साफ साफ देख सकते है। सरकंडा क्षेत्र के अशोक नगर मुख्य मार्ग में एक दुकान का अवैध निर्माण किया जा रहा है ।ऐसा भी नही है कि निगम के अधिकारियों को इस अवैध इमारत की जानकारी नही है।आसपास के रहवासियों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन हर बार की तरह भवन शाखा में बैठे अधिकारी अपनी जेब को हरीभरी रखने के लिए इस बार भी सिर्फ नोटिस नोटिस के खेलने में मस्त होकर इस अवैध निर्माण का पूरा होने का इंतजार कर भवन मालिक को बचाने के और अधूरे काम को पूर्ण होने का इंतजार कर रहे है।
निगम पर कई सवाल भी इसलिए खड़े हो रहे है कि मुख्य मार्ग में हो रहे इस अवैध बिल्डिंग को शिकायत के बाद भी देखने की जहमत और फुर्सत अभी तक नही मिली है बस शिकायत पर नोटिस भेजकर आंख मूंद ली है।
सूत्र बताते है कि निगम के अधिकारी चन्द पैसो के लालच में बिना परमिशन और बिना मापदंड के बनाये जा रहे इस काम्प्लेक्स को इसलिए नही ढहा रहे है कि इस बिल्डिंग के मालिक का निगम अधिकारियी और नेताओ के बीच अपना एक रसूख़ है।
जहा एक तरफ बिलासपुर से अतिक्रमण को हटाकर शहर को सुंदर बनाये जाने के कसीदे भरता है । वही इसके उलट यह अवैध निरामन की यह बिल्डिंग निगम की पोल खोल रही है।
आपको बताते चले की यह निर्माण कार्य जो कराया जा रहा है।इसके लिए निगम से किसी भी प्रकार की स्वीकृति नही ली गई है।और सड़क की जमीन में अतिक्रमण कर उसमे अवैध निर्माण किया जा रहा है।नियमो को ताक पर रख कर बदस्तूर अवैध निर्माण किया जा रहा है।
उम्मीद है कि इस खबर के बाद बिलासपुर विधायक ,निगम महापौर और आयुक्त साहब संज्ञान लेगे और इस बिल्डिंग से सबंधित परमिशन और सड़क की जमीन पर हो रहे निर्माण की निष्पक्ष जांच करेगे और जनता की शिकायत के निवारण करेगे ताकि जनता का भरोशा कांग्रेस सरकार पर कायम रहे सके ।