नायब तहसीलदार पर अज्ञात लोगों ने किया हमला,जांच में जुटी पुलिस
के.आर.गिरी की रिपोर्ट
कोरिया जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात लोगों ने नायब तहसीलदार अशोक कुमार सिंह पर हमला कर दिया। हमलावर लोगों ने रात में सड़क पर पहले से पत्थर रख कर गाड़ी को रोका और फिर सड़क किनारे गड्ढे में छिपे लोगो द्वारा लाठी डंडे से हमला कर दिया और भाग गए ।
इस हमले में जहां भरतपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार अशोक सिंह घायल हुए हैं वहीं उनके साथ मौजूद दो आरक्षकों को भी चोटें आई हैं। बता दें कि जनकपुर थाना क्षेत्र में बीती रात घटई गांव में बाबू सिंह नामक ग्रामीण के यहां उसकी दो बेटियों की बिना अनुमति की शादी होने की सूचना पर पटवारी द्वारा मिली थी, सूचना अपनी निजी गाड़ी से ड्राइवर को लेकर नायब तहसीलदार और पुलिस व बटालियन के जवान समझाइश देने गए थे। वापसी के दौरान कंजिया व चांटी बेरियर के बीच यह घटना हो गई। घटना में लगभग 15 से 20 लोगों के शामिल होने की सूचना मिली है, बहरहाल पुलिस नायब तहसीलदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हैं । पुलिस कुछ लोगो को पूछताछ के लिए थाने भी लेकर आई है ।