नालो को भूमाफ़ियाओ के चंगुल से करवाया जाएगा मुक्त केबिनेट में मुख्यमंत्री से चर्चा कर पटवारियों की समस्या का किया जाएगा निराकरण- जयसिंह अग्रवाल
छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री पेंड्रा से वापिस कोरबा लौटते हुए जयसिंह अग्रवाल अल्प प्रवास में बिलासपुर पहुंचे। यहां मीडिया से चर्चा में मंत्री अग्रवाल ने धानखरीदी केंद्रों पर की गई व्यवस्था को हर साल की तुलना में बेहतर बताते हुए कहा कि इस बार किसान भी सरकार से खुश नजर आ रहे है । साथ ही भूमाफ़ियाओ द्वारा नालो में अतिक्रमण की शिकायत के बारे में जल्द कार्यवाही कर नालो को भूमाफ़ियाओ से मुक्त कर अतिक्रमण हटाने की बात भी कही । पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत होने से साफ इंकार करते हुए 2 दिन बाद होने वाली कैबिनेट में पटवारियों की हड़ताल के बारे के मुख्यमंत्री से चर्चा कर समस्या का जल्द निराकरण का आश्वाशन भी दिया । साथ ही कांग्रेस के 2 साल में उपचुनावो में मिली जीत को जनता का जनादेश मानते हुए सरकार की जमकर तारीफ की । मंत्री जयसिंह ने सरकार के दो साल के कार्यकाल को लेकर भाजपा के आरोपों पर भी पलटवार करते हुए कहा कि, भाजपा के 15 साल में धरातल पर कुछ नहीं था, जिसके कारण भाजपा की आज ये स्थिति है। कांग्रेस ने 2 साल में बहुत काम किए हैं। जिसके कारण लगातार कांग्रेस को जनता का जनादेश मिल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि, सरकार अगर अच्छा काम नहीं करती तो उपचुनावों में उन्हें ऐसा जनादेश नहीं मिलता। वही केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह द्वारा सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस परिवार में उनकी दखलदांजी को समझ से परे बताया।