नियमितीकरण को लेकर हड़ताल कर रहे एनएचएम कार्यकर्ता लौटेंगे काम पर.. जिले में करीब 378 एनएचएम कार्यकर्ता थे हड़ताल पर..

बिलासपुर- नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर के एनएचएम कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे लेकिन आज उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म कर काम पर वापस आने का निर्णय ले लिया है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी हां करीब 378 एमएम कार्यकर्ता नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे थे.. कोरोना काल के बावजूद भी हजारों एनएचएम कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर सरकार का विरोध जारी रखा था.. लेकिन आज स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव से उच्च स्तरीय मीटिंग के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म कर काम पर वापस आने का निर्णय ले लिया है..जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि.. जिले में करीब 378 एनएचएम कार्यकर्ता हड़ताल पर थे.. लेकिन आज रायपुर में एक मीटिंग के बाद उन्होंने हड़ताल वापस करने का निर्णय ले लिया है और जल्द ही उन्हें जॉइनिंग फिर से दे दी जाएगी.. बता दे कि.. जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ऑफिस प्रांगण में कुछ दिनों से सैकड़ों एनएचएम कार्यकर्ता हड़ताल कर रहे थे.. जिसके बाद यूनियन के नेताओं से हुई बैठक के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल वापस लेकर काम पर जाने का निर्णय ले लिया है..

Related Articles

Back to top button