No पैसा No पेट्रोल…! इस पेट्रोल पंप पर रात में 12 बजे बाद नहीं किया जाता डिजिटल ट्रांजेक्शन.… जेब में पैसा नहीं तो यहां ग्राहकों को दिखाया जाता है ठेंगा…. डिजिटल लेनदेन नियम का यहाँ खुल्लमखुल्ला हो रहा है उल्लंघन
बिलासपुर – एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन पेमेंट जैसी तकनीक को देश के कोने कोने तक पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं तो वहीं बिलासपुर के एक पेट्रोल पंप संचालक ने अपनी मनमानी करते हुए,रात बारह बजे के बाद ऑनलाइन पेमेंट पर रोक लगाते हुए डीजल पेट्रोल नही देने का फरमान जारी किया है।दरअसल बिलासपुर के व्यापार विहार रोड स्थित गुम्बर पेट्रोल में पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा पेट्रोल पंप कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि रात के बारह बजे के बाद पंप में आने वाले ग्राहक से पेट्रोल डीजल देने से पहले उनसे भुगतान के बारे में पूछ लें, यदि वह ऑनलाइन भुगतान करने के लिए बोले तो उसको वापस लौटा देना,उसे डीजल या पेट्रोल नही देना है।
पंप संचालक खुलकर शासन की नीतियों का विरोध कर रहा है।जब देश की सभी बड़ी कंपनी से छोटी कंपनी तक ऑनलाइन पेमेंट जैसी तकनीक को लेकर उसमे बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है।तो इस पंप संचालक को क्या दिक्कत है रात में ऑनलाइन पेमेंट लेने में।यह तो समझ से परे है।
संचालक की मनमानी के आगे पेट्रोल पम्प में काम करने वाले कर्मचारियों को रोजाना ऑनलाइन पेमेंट को लेकर डीजल पेट्रोल लेने वाले ग्राहकों से बहस हो जाती है।वही पंप में आने वाले ग्राहक कर्मियों को खरी खोटी सुनाने में कोई कसर भी नही छोड़ते।
वही इस मामले में हिंदुस्तान पेट्रोलियम विभाग के सेल्स अधिकारी निखलेश दिगर्शे से बात करने पर उन्होंने कहा की ऑनलाइन पेमेंट के लिए मना करने का ऐसा कोई प्रावधान नहीं है,यदि ऐसा कोई करता है कंपनी उसके ऊपर कार्रवाई करेगी।कार्रवाई के लिए उस पंप संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा।