कार्यकाल के अंतिम दिन रोटरी क्लब क्वीन्स की अध्यक्ष ने टीम को दिया साधुवाद

बिलासपुर –जब भी जनसेवक की बात आती है तो रोटरी क्लब का नाम सबसे पहले जहन में आता है और सालों से लगातार जन सेवा में अपनी अलग जगह स्थापित करने वाले रोटरी क्लब हर साल 1 जुलाई को अपनी नई कार्यकारिणी के साथ नए जोश से काम की शुरुआत करता है।इसके साथ ही 30 जून को पूरी कार्यकारिणी का अंतिम दिवस होता है।

1 जुलाई वर्ष 2021 से लेकर 30 जून 2021 तक बिलासपुर के रोटरी क्लब क्वींस की अध्यक्ष चना अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर पूरे साल जनसेवा के अलग-अलग कार्यों को अंजाम दिया.. शिक्षा से लेकर समाज सेवा के कार्यों में पूरे साल रोटरी क्लब क्वीन्स द्वारा काम किया गया हैप्पी स्कूल से लेकर महिलाओं के सशक्तिकरण पर पूरे साल रोटरी क्लब देश की महिलाओं द्वारा जिले के अलग-अलग और दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचकर सेवा के कार्य किए गए, रोटरी क्लब क्वीन्स की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल के साथ मिलकर सेक्रेटरी आँचल अगीचा, ट्रेजरार भावना चोपड़ा समेत पूरी टीम ने जन सेवा के कार्यों में अपनी भागीदारी दी। कार्यकाल के अंतिम दिन अर्चना अग्रवाल ने आने वाली टीम को बधाई देने के साथ-साथ पूर्व में किए गए जन सेवा के कार्यों का व्याख्यान किया इस दौरान शहर में पिंक लाइन इलेक्ट्रिक ऑटो चालक महिलाओं की उपस्थिति भी दर्ज की गई इसके अलावा सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा भी मौके पर मौजूद रहे।क्लब की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल समेत पूरी टीम ने साल भर साथ देने वाले पत्रकार साथियों का भी अभिनंदन किया और उनको धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button