
घर मे घुसकर पत्नी को चाकू से वार कर सास और साली के साथ मारपीट कर फरार आरोपी पुलिस हिरासत में
बिलासपुर के सीविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगला इलाके में रहनी वाली महिला को उसके पति ने अपने एक साथी के साथ उसके घर मे जाकर चाकू से वार कर घायल कर दिया वही बीचबचाव करने आई सास और साली के साथ मारपीट कर उनको भी घायल कर फरार हो गया था थाने में शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया और उसके पास से चाकू और डंडा को जप्त कर लिया।।थाना से मिली जानकारी के अनुसार सीता पटेल ने बताया कि उसका विवाह मोहल्ले के नर्बदा पटेल के साथ हुआ था।।एक वर्ष चरित्र शंका पर उसने छोड़ दिया तब से मैं अपनी माँ के घर मे रहकर डेयरी का काम करती हूं।।5 दिसम्बर को शाम को मेरी माँ के घर मेरा पति अपने एक साथी के साथ आया जहाँ मैं रहती हूं वही गंदी गंदी गाली देते हुए मेरे से विवाद करने लगा और उसका साथी संतोष पटेल पीछे से मुझे पकड़ लिया और मेरा पति नर्बदा पटेल चाकू निकाल कर हत्या की नीयत से वार किया मैं आपने आप बचाने की कोसिस कर रही थी कि वह मेरे पैर में चाकू मार दिया मेरी आवाज सुनकर मेरी माँ और छोटी बहन आये तो उनको भी मारने लगा और वो घर के अंदर की और भागे तो वह भी पीछा कर घर के अंदर घुस कर डंडे से वार कर दिया हम तीनों पर हमला कर घायल कर दिया और दोनो वहाँ से भाग गए।।इस शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पति नर्बदा पटेल पिता रघुनंदन पटेल उम्र 40 वर्ष मंगला निवासी को और घटना में प्रयुक्त चाकू और डंडे के साथ हिरासत में लिया गया।।