निर्माण कार्य मे किया जा रहा है खुलकर भ्रष्टाचार, भाजपा पार्षद ने लिखित में की शिकायत
गोल्डी गजोरिया की रिपोर्ट
लंबे इंतजार के बाद अंबिकापुर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में चल रहे 1करोड़ 86 लाख रुपए के लागत से निर्माण कार्य में निविदा शर्तों के उल्लंघन का आरोप भाजपा ने लगाया है महीनों तक काम बंद रखने के बाद लॉकडाउन में आसान मौका देख रात के अंधेरे में नियमों को ताक पर रख सीमेंट क्रांकिटिकरण कराए जाने की शिकायत पार्षद ने नगर निगम आयुक्त से की है मांग ।
दरअसल सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा अंतर राज्य बस स्टैंड बनाया गया है यहां से सैकड़ों बसें रोज सड़कों पर दौड़ती हैं बसों के आवागमन होने से बस स्टैंड गड्ढों में तब्दील हो गया था और बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है
जिसे देखते हुए वहां क्रंकीटीकरण कराने की मांग की जा रही थी अब एक करोड़ 86 लाख 48 हजार रुपए की लागत से वहां क्रंकीटीकरण का काम कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा निविदा शर्तों का उल्लंघन करते हुए निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप भाजपा पार्षद मधुसूदन शुक्ला के द्वारा लगाया गया है।
और इसकी शिकायत निगम कमिश्नर से की गई है आरोप है कि निविदा की शर्तों में क्रांकिट बैचिंग प्लांट इलेक्ट्रॉनिक सेंसर पेवर इस्प्रेडर फिनिशिंग रेडर सहित अन्य उपकरण ठेकेदार के पास होना आवश्यक है लेकिन ठेकेदार द्वारा निविदा शर्तों के तहत निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है शिकायत करने के बावजूद इसमें नगर निगम व महापौर द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पूरे मामले में निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने कहा कि निर्माण कार्य निविदा शर्तों के तहत ही किया जा रहा है कार्य में लापरवाही नहीं बरती जा रही है।।