आज से शुरू होगा दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस का परिचालन.. कटनी रूट वाले यात्रियों को मिलेगी राहत..

दुर्ग से भोपाल अप डाउन करनेवाले यात्रियों के लिए बिलासपुर रेलवे ने बड़ी राहत दी है.. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग भोपाल के मध्य गाड़ी संख्या 02853/ 02854 दुर्ग भोपाल दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल का परिचालन किया जाएगा ।यह गाड़ी विभिन्न श्रेणी के 23 कोचों के साथ आज से चलेगी.. गाड़ी संख्या 02853 दुर्ग-भोपाल स्पेशल 01 अक्टूबर से प्रतिदिन दुर्ग से 18:20 बजे रवाना होकर 19:00 बजे रायपुर, 20.50 बजे बिलासपुर, 22.55 बजे पेंड्रारोड़, 23.38 बजे अनूपपुर, 00.32 बजे शहडोल, 01.40 बजे उमरिया होते हुए अगले दिन भोपाल 10:30 बजे पहुंचेगी.. इसी तरह गाड़ी संख्या 02854 भोपाल -दुर्ग स्पेशल भोपाल से 02 अक्टूबर से प्रतिदिन 15:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.17 बजे उमरिया, 01.24 बजे शहडोल, 02.15 बजे अनूपपुर, 03.05 बजे पेंड्रारोड़, 5:05 बजे बिलासपुर, रायपुर 7:00 बजे तथा दुर्ग 7:55 बजे पहुंचेगी.. गाड़ी की समय सारणी पूर्ववत ही रखा गया है.. कोरोनकाल में लंबे समय से भोपाल की ओर जानेवाली ट्रेन की मांग चल रही थी.. इस लिहाज से यह यात्रियों की सुविधा के हिसाब से बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है..

Related Articles

Back to top button