न्यू पेंशन स्कीम का विरोध,आंदोलन की तैयारी में अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ

छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा 2004 के बाद के नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में महासमुंद जिले के कर्मचारियों ने गुरू गोविंद सिंह गार्डन में बैठक की।

कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम (NPS) का विरोध किया और नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) की मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने बैठक में कहा कि एनएमओपीएस के लिए लंबा संघर्ष करना होगा नहीं तो कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद अपना गुजारा भी ठीक से कर पाना मुश्किल होगा।

Related Articles

Back to top button