युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष जयकिशन यादव सहित चार आदतन बदमाश हुए जिला बदर….जिले से तत्काल खदेड़ने का आदेश….

बिलासपुर–नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले स्तर पर निगरानी बदमाश और आदतन बदमाशों की सूची तैयार कर इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिले के चार आदतन बदमाशों को जिला बदर किया गया।उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव में लाते हुए इन सभी गुंडे बदमाश को जिले से तत्काल बाहर निकालने का आदेश दे दिया गया।दरअसल नगरीय निकाय चुनाव – 2025 की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्नता हेतु जन सामान्य के लिये भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर जिले में गुण्डे, बदमाशों एवं समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध थाना प्रभारियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। आपराधिक अभिलेख वाले एवं साामाजिक शांति एवं व्यवस्था में खलल डालने वाले गुण्डे बदमाशों को सूचीबद्ध किया गया है तथा उनकी गतिविधियों पर थाना क्षेत्र में गठित बीट स्तर पर नजदीकी निगाह रखी गई है। थाना स्तर पर उनके क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों की पेट्रोलिंग कर आसपास की अवांछित गतिविधियों पर प्रतिबंधक धाराओं एवं माइनर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सामाजिक शांति भंग करने व चुनाव में विघ्न डालने की मंशा रखने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी ताकि प्रजातंत्र की नगरीय निकाय चुनाव भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न हो सके। अब 52 आदतन बदमाशों के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई बिलासपुर पुलिस द्वारा की जा चुकी है।06 फरवरी 2025 को 04 आदतन बदमाशों को जिला बदर के तहत जिला बिलासपुर के सीमावर्ती राजस्व जिले – जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलौदा बाजार की सीमा से बाहर कर दिया गया है। यह भी आदेशित किया गया है कि वह जिला बिलासपुर एवं उल्लेखित जिले की सीमाओं में प्रवेश नहीं करेंगे।
गुण्डा बदमाश नाम

विक्की पाण्डेय पिता रामगोपाल पाण्डेय,
थाना – सकरी
बदमाश सार्वजनिक स्थल पर एवं घर में घुस कर मारपीट, नशा करने के लिये पैसे की मांग करना व मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये जान से मारने की नियत से चोट पहुंचाने की घटनायें कर आमजन को आतंकित कर रहा था।

अब तक 18 अपराधों में अभियोजित किया गया है।
2- गुण्डा बदमाश – समीर उर्फ बकरा मुंडी पिता मो.रफीक
थाना – सिरगिट्टी
बदमाश सार्वजनिक स्थल पर मारपीट, गालीगलौच, जान से मारने की धमकी, अवैध गांजा बेचने, आम जन को जान से मारने की धमकी व अगवा कर शारीरिक शोषण जैसे गंभीर अपराध घटित कर क्षेत्र में आतंक बनाये हुये था।

बदमाश को 05 अपराधों में अभियोजित किया गया है।
3- गुण्डा बदमाश – जय किशन यादव पिता आशाराम,
थाना – सिरगिट्टी
बदमाश सार्वजनिक स्थल पर मारपीट, गालीगलौच, जान से मारने की धमकी, चोरी, आम जन को जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर अपराध घटित कर क्षेत्र में आतंक बनाये हुये था।

बदमाश को 04 अपराधों में अभियोजित किया गया है।
4- गुण्डा बदमाश – पी.ज्योति प्रकाश राव उर्फ मैडी राव
थाना – तारबाहर
बदमाश सार्वजनिक स्थल पर मारपीट, गालीगलौच, आम जन को जान से मारने की धमकी व जैसे गंभीर अपराध घटित कर क्षेत्र में आतंक बनाये हुये था।

बदमाश को 05 अपराधों में अभियोजित किया गया है।

Related Articles

Back to top button