सनातनी साधु-संतों पर हुए हमलों के विरोध में हिंदू धर्म के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन..
सदियों से ही सनातन धर्म के पर अत्याचार का मार लगती आई है.. लेकिन विश्वभर में कोई एक धर्म जो आज तक मजबूती से खड़ा हुआ है तो वह सनातन धर्म ही है.. हिन्दू धर्म हमेशा वसुधैव कुटुंबकम की संज्ञा फलित करता धर्म अहिंसा और परोपकार पर विश्वास करता है.. इस वजह से आज तक वह कूट रचना का शिकार भी होता आया है.. हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों के द्वारा मेहमान को भगवान का प्रतिरूप माना जाता है और कभी-कभी भेड़िए भी मेहमान के रूप में छुप कर पीछे से हमला करने से बाज नहीं आते.. पिछले कुछ वर्षों में सनातन धर्म के अनुयाई और साधु-संतों पर हमलों के मामले में कई गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है.. शांति का संदेश देने वाले साधु संत पर उन वादियों द्वारा हमला बहुत अधिक निंदनीय तो है ही.. साथ ही यह कर्म की दृष्टि में भी उनकी नीचता को प्रतिपादित करती है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर मे साधु संतों पर हुए हमले के विरोध में चौक चौराहों पर प्रदर्शन किया गया.. पिछले कुछ दिनों में हुए पालघर और अन्य जगहों में साधु संतों पर हुए हमले सनातनीयों में बहुत अधिक जनाक्रोश दिखा है.. और इसी की वजह से बिलासपुर के 27 चौक चौराहों पर सनातन धर्म को मानने वाले लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया..