मुख्यमंत्री कन्या विवाह में लोगो उमड़ी भीड़,कोविड नियमों की गई अनदेखी

एक ओर कोरोना मरीजो की बढती संख्या ने शासन प्रशासन की नींद उडा दी है।वही टार्गेट पूरा करने के चक्कर में शासकीय विभाग कोविड नियमों की धज्जियां उडाने से नही चुक रहे है।

ताजा मामला जांजगीर चांपा जिला के सरखों गांव में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सामने आया है।जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सरखों गांव में 17 जोडी निर्धन कन्या का विवाह कराया लेकिन

वाह वाहि लूटने के चक्कर में अधिकारियो ने कोविड नियमोॆ की अनदेखी की हाईस्कूल मैदान में विवाह समारोह में लोगो की भीड पहुंचने लगी,

जिन्हे ना तो विभाग ने मास्क ,सेनेटाईजर उपलब्ध कराया और सोसल डिस्टेंसिंग को भी नजर अँदाज करते रहे।।

Related Articles

Back to top button