
नशे के सामान के साथ एक महिला को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर –बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए,गुरुवार को एक महिला को गिरिफ्तार कर उसके पास से नशे का बड़ा जखीरा जप्त किया गया है।
थाना सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की जरहभाठा में एक महिला के द्वारा नशे का सामान बेचा जा रहा है।
इस सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर मौके पर पहुंच कर छापामार कार्रवाई करते हुए,जरहाभाठा कुआ गली में सुनीता निर्मलकर पति पवन निर्मलकर 35 साल मिनी बस्ती, जरहाभाठा के पास 600 नग इंजेक्शन एम्पूल रेसोजैसिक मादक पदार्थ के साथ 21410 /-रुपये बिक्री रकम जप्त कर थाना लाया गया।जहा पर आरोपी महिला के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर न्यायलय में पेश किया गया।