
खेत में लगे अवैध बिजली कनेक्शन की चपेट में आने से गाय की हुई मौत….भूस्वामी को किया पुलिस ने गिरफ्तार…
बिलासपुर– अवैध रूप से खेत/प्लॉट में लगाये विद्युत कनेक्शन की चपेट में आने में से पालतु गाय की मौंत के मामले में रतनपुर पुलिस ने भूमि स्वामी के खिलाफ विद्युत अधिनियम व पशु क्रुरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी भूमि स्वामी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया।वही घटना में प्रयुक्त वायर/केबल/तार को घटना स्थल से जप्त किया।रतनपुर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 20/04/2025 को प्रार्थी संतोष नेताम निवासी भदरापारा बेलतरा का थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बेलतरा का रहने वाला अशोक धीवर अपने खेत/प्लॉट में सिचाई हेतु अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन जी.आई तार बिना कव्हर व सुरक्षा के खेत के चारो ओर तरफ लटकाकर खींचा हुआ है। जिसकी चपेट में आने से प्रार्थी के पालतू गाय की मृत्यू हो गई है। कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में आरोपी अशोक धीवर के विरूद्ध पशु क्रुरता अधिनियम व विद्युत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना रतनपुर पुलिस के द्वारा आरोपी के प्लॉट से विद्युत कनेक्शन में उपयोग किये तार व मोटर पम्प को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।