नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

बिलासपुर-बिलासपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में आरोपी को अपराध कायमी के 48 घण्टे के भीतर ही ग्रिफ्तार कर लिया गया और अपहृता बालिका को भी बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी जप्त कर लिया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी 23 मार्च को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक-23/03/2022 के रात्रि 01.00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसकी नाबालिक लड़की उम्र 13 वर्ष को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है।इस रिपोर्ट पर थाना कोनी में धारा-363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील तिर्की के कुशल नेतृत्व में अपहृता बालिका को आरोपी राजेश उर्फ मिथुन निषाद के कब्जे से रेलवे स्टेशन बिलासपुर से बरामद किया गया। बालिका से पूछताछ पर आरोपी द्वारा शादी कर झांसा देकर बलात्कार करना बताई, जो प्रकरण में धारा-366, 376 भादवि, 4 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी राजेश उर्फ मिथुन निषाद पिता जग्गा निषाद, उम्र 19 वर्ष, सा.ग्राम भथरी, थाना जरहागांव, जिला मुंगेली (छ.ग.) को ग्रिफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button