ठगी को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी जमीन का सौदा कर हड़प लिया था 16 लाख रूपये

रायगढ़-पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही धोखाधड़ी की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु सभी थानेदारो को निर्देशित किया हैं, सभी थाना, चौकी प्रभारियों को ऑनलाइन ठगी, नौकरी लगाने की नाम पर ठगी जैसी शिकायतों पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश कप्तान के द्वारा है, जिसके परिपालन के तारत्म्य में पिछले एक सप्ताह में सिटी कोतवाली रायगढ़ में दूसरों की जमीन बेचने के बाद वर्ल्ड टूर कराने हॉली-डे पैकेज के नाम पर ठगी, हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी तथा जमीन का सौदा कर रूपए 16 लाख हड़प कर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने एसपी के निर्देशानुसार तीनों प्रकरण के सभी 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया हैं।

धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजे गये आरोपी विनोद कुमार पटेल निवासी बालमगोड़ा द्वारा परिचित व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करते हुए जमीन सौदा कर 16 लाख रूपये प्राप्त कर लिया, जिसके बाद जमीन की रजिस्ट्री कराने में आनाकानी कर रहा था ।जानकारी के अनुसार गौरीशंकर मंदिर रोड़ रायगढ में रहने वाला जगदीश पटेल पिता संतराम पटेल दिनांक 29/07/2021 को थाना कोतवाली में विनोद पटेल निवासी ग्राम बालमगोडा थाना कोतरारोड़ के विरूद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया है। रिपोर्टकर्ता बताया कि ग्राम बालमगोडा का विनोद पटेल स्वजाति का होने तथा काफी दिनों से डेयरी में दुध देने के कारण अच्छी जान पहचान थी । एक दिन विनोद पटेल बोला कि मैं भी अपने गांव के जमीन को बिक्री कर गांव में दुध डेयरी खोलना चाहता हूं आपको जमीन लेना है तो बताओ । तब उसके जमीन को बालमगोडा देखने गया, उसकी जमीन पसंद आने पर लेने के लिये तैयार हो गया । दोनों के विनोद पटेल के 04 एकड जमीन को 5 लाख प्रति एकड के भाव से सौदा तय हुआ जिसके एवज में विनोद कुमार पटेल को माह मई 2018 में 3 लाख 50 हजार रू नगद तथा 11 लाख 50 हजार रू का चेक दिया था परन्तु आज तक ना तो जमीन का रजिस्ट्री कराया और ना ही पैसा वापस किया । विनोद पटेल के द्वारा जमीन बिक्री का सौदा कर 16 लाख रूपए का धोखाधडी किया गया है । थाना कोतवाली में आरोपी विनोद पटेल के विरूद्ध अप.क्र. 1067/2021 धारा 420 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी को अपराध दर्ज होने की जानकारी होने पर घर से गायब था जो जिले से फरार होने की फिराक में था । आज आरोपी के गांव आने की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर पुलिस द्वारा आरोपी विनोद पटेल पिता रोहित कुमार पटेल 39 वर्ष निवासी ग्राम बालमगोड़ा थाना कोतरारोड़ को उसके गांव दबिश देकर गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जिसने अपराध कबूल किया है । आरोपी को रिमांड पर पेश करने के बाद जेल वारंट में जेल दाखिल किया गया है ।

Related Articles

Back to top button