किसानों से लाखों रुपए गबन करने वाले सहकारी समिति के अध्य्क्ष और प्रबंधक को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
जांजगीर चांपा जिले के लगरा सहकारी समिते के दो कर्मचारियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है।जानकारी के अनुसार आरोपियो ने किसानों की अमानत राशि लेप्स होने का हवाला देकर किसानों से लाखों रुपये की वसूली कर गबन किया था।इस गबन में समिति के अध्यक्ष और प्रबंधक को मुलमुला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश से जेल दाखिल किया गया हैं,।
सेवा सहकारी समिति लगरा ग्राम पचरी,हेड्सपुर,सिल्ली,मुड़पार,लगरा,व भलवाहि 6 गांवों में कार्यरत हैं।जहां के किसान अमानत राशि के रूप में निर्धारित शुल्क पटा कर सदस्य बने हैं,और खेती के लिए नगद खाद बीज समिति से लोन के रूप में प्राप्त करते हैं।सरकार द्वारा किसानों का ऋण माफ किये जाने लेकिन संस्था के प्रबंधक गौरी शंकर पटेल व अध्यक्ष सुशील पटेल को यह सुनहरा मौका लगा और उन्होंने समिति के सदस्य किसानों को यह झांसा दिया कि उनके द्वारा सदस्यता हेतु जमा किया गया अमानत राशि भी ऋण माफी के साथ ही लेप्स हो गया हैं,
और अब उन्हें ऋण लेने हेतु दुबारा राशि जमा करनी होगी,इस तरह झांसा दे कर समिति के कई किसानों से लाखों रुपये की वसूली अध्यक्ष व प्रबंधक के द्वारा की गई थी।किसानों को अन्य समितियों के किसानों से पता चला कि एसी कोई भी वसूली उनके समिति में नही की गई है।।प्रबंधक के द्वारा ली गईं रकम का बकायदा अपने हस्ताक्षर से रसीद भी जारी किया गया था,पर वह रकम बैंक में जमा नही थी।तब किसानों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक
से की गई।जिसके बाद पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।।