पांच वर्षीय मासूम बच्ची को पानी में डुबाकर मारने वाले हत्यारे बाप को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर तोरवा पुलिस ने लापता हुई पांच वर्षीय मासूम बच्ची की नदी में लाश मिलने के बाद इस मामले का खुलासा करते हुए इस मामले में सौतेले बाप को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया राधिका लहरे पति मन्नू लहरे उर्फ मन्नू बंजारे दिनांक 25 08 2022 को थाना तोरवा उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि उसकी 5 वर्षीय पुत्री दोपहर से कहीं गायब है सूचना पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 389 / 2022 पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया ।मामला 5 वर्षीय नाबालिग बालिका के गुमने का था इस वजह से सूचना तत्काल उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेंद्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहील साहू को दी गई।
तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया गया। इस दौरान पूछताछ तथा आसपास के लोगों से जानकारी लेने पर जानकारी मिली कि प्रार्थिया मन्नू बंजारे से दूसरी शादी की है और उसके दो बच्चे हैं एक 10 वर्षीय बालक तथा गुमी हुई 5 वर्षीय बालिका। बालिका के साथ मन्नू बंजारे के संबंध बहुत अच्छे नहीं थे तथा आए दिन में बालिका के साथ मारपीट किया करता था घटना दिनांक को भी दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच बालिका को उसके सौतेले पिता द्वारा अरपा नदी के तरफ ले जाते हुए देखा गया था। मामले में तोरवा पुलिस जांच कर ही रही थी इसी दौरान जानकारी मिली की कर्रा एनीकट थाना मस्तूरी में एक नाबालिग बालिका की शव मिली है जो नदी के पानी में बहकर आई है।सूचना पर उक्त बालिका की माता को खबर दिया गया तथा मस्तूरी की पुलिस टीम जहां जांच कर रही थी वहां पर तोरवा की पुलिस टीम भी बालिका के माता के साथ पहुंची शव देखकर बालिका की माता अपने बच्चे(बेटी) के रूप में पहचान किया ।मामले में मस्तूरी थाना क्षेत्र में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा तथा शव परीक्षण कराया गया।तथा तोरवा पुलिस के द्वारा मामले की अग्रिम जांच कार्रवाई करते हुए बालिका के पिता के संदिग्ध व्यवहार के आधार पर उससे पूछताछ किया गया प्रारंभ में वह पुलिस को गुमराह करता रहा परंतु कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह बालिका की हत्या करना बताया उसने बताया कि बालिका उसकी सौतेली पुत्री थी और मोहल्ले में खेलने जाना, टीवी देखना तथा खर्चे के लिए पैसे मांग करना इस बात पर वह बालिका से नाराज रहता था।तथा पहले भी एक दो बार वह उसकी पिटाई किया था। कल दोपहर में बच्ची अपने पड़ोसी के घर टीवी देख रही थी तब आरोपी मन्नू लहरे उर्फ मन्नू बंजारे घर आया तो देखा की बालिका घर पर नहीं है तब वह पड़ोसी के घर से उसे लेकर आया कुछ देर बाद बालिका बोली मुझे नहाने जाना है तब संदेही भी उसके साथ नदी में नहाने गया इस दौरान वह थोड़े गहरे पानी में ले जाकर बालिका को कुछ देर तक नदी में डूबा कर रखा और सांस रुक जाने पर थोड़ी दूर गहरी पानी में फेंक दिया घटना की जानकारी ना हो यह सोचकर वह फिर से घर में आ कर सो गया।शाम को बालिका की मां घर आई और बच्ची के बारे में पूछी तब वह बोला कि आसपास खेल रही होगी काफी देर तक बालिका घर नहीं आई तो दोनों ढूंढने निकले जब काफी ढूंढने के बाद भी बालिका नहीं मिली तो थाना तोरवा में आकर अपराध पंजीबद्ध कराएं ।
संदेही मन्नू बंजारे से तोरवा पुलिस पुलिस की पूछताछ जारी है शव परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।