पिता का फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन को अपने नाम करने वाले बेटे को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर- पिता के नाम की जमीन को फर्जी नाम से अपने नाम करवाने वाले आरोपी बेटे को गिरिफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।
राजकिशोर नगर स्थित रामभाऊ स्वर्णकार के मकान को उनके ही एक बेटे रविकांत स्वर्णकार द्वारा पिता के फर्जी हस्ताक्षर कर धोखे से अपने नाम कर लिया गया था।जिसकी शिकायत आरोपी के ही भाई अतुल कुमार स्वर्णकार ने सरकंडा थाने में की थी। जांच के बाद धोखाधड़ी के इस मामले में सरकंडा पुलिस ने भिलाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले रविकांत स्वर्णकार 59 वर्ष को भिलाई स्तिथ उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।