पत्थर मारकर लूटपाट करने वालों को पुलिस ने धरदबोचा

बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में राहगीरों को पत्थर मारकर लूटपाट करने वाले एक गिरोह का सरकंडा पुलिस ने पर्दाफास किया।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी उनके पिता देर रात अपनी रेलवे स्टेशन की ड्यूटी से अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी10 ईएच 5970 से घर आ रहे थे तभी कुछ अज्ञात आरोपियों ने शनि मंदिर मोपका तिराहा के पास उनके पिता अशोक कुमार पर पत्थरबाजी की जिससे उनके सर पर चोट लग गई और वो मौके पर ही बेहोश होगाए। जिसके बाद अज्ञात आरोपियों ने आहत के मोटर सायकल, मोबाईल एवं अन्य सामान को लूट कर फरार हो गए। रिपोर्ट पर थाना सरकंडा ने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश कि जा रही थी।जहा सूचना मिली आज्ञात आरोपी को शनि मरकाम को लुटी हुई मोटरसाइकिल के साथ देखा गया है,जिसके बाद तत्काल पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपियों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया।आरोपी से पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने अपने अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर मोपका तिराहा मे लूटपाट करना स्वीकार किया ।आगे और पूछताछ ने बताया की आरोपी शनि मरकाम ,कृष्णा निषाद तथा नानू उर्फ ओमप्रकाश सूर्यवंशी द्वारा थाना तोरवा क्षेत्र के देवरीडीह मे माह सितम्बर मे एक मकान से होम थियेटर,कांसे एंव पीतल के बर्तन एवं अन्य सामग्री चोरी करना स्वीकार किये जिस पर थाना तोरवा मे अपराध क्रमांक 270/2020 धारा 457,380 भादवि का अपराध कायम है ,तथा इसी प्रकार माह अगस्त मे आरोपी पीताम्बर रजक कृष्णा निषाद के द्वारा तोरवा क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय के सामने धारदार हथियार से हमला कर घटना कारित करना स्वीकार किये जिस पर थाना तोरवा मे अपराध क्रमांक 265/2020 धारा 294,506,323,324,327,341,34 भादवि कायम किया गया है उक्त सभी आरोपीयो से अलग अलग प्रकरणो मे लुट तथा चोरी किये गये मोटर सायकल तथा सामग्रीयो को जप्त किया गया तथा आरोपीयो को सरकंडा के 01 तथा तोरवा के 02 मामलो मे गिरफ्तार किया गया तथा सभी आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button