लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-सिरगिट्टी पुलिस द्वारा नगदी रकम एवं गैस सिलेंडर लूटने वाले 02आरोपियों को किया गया ग्रिफ्तार। आरोपी घटना कर फरार होने की ताक पर थे तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दोनो आरोपीयों को अपराध दर्ज होने के चंद घंटों के अंदर किया गया ग्रिफ्तार।वही आरोपियों के कब्जे से लूट हुए नगद 6000 रुपए एवं 01नग गैस सिलेंडर तथा पांच लोहे का सब्बल कीमती ₹6000 किया गया जप्त।सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानाकरी के अनुसार प्रार्थी अकलेश मर्सकोले पिता माथु मर्सकोले उम्र 24 साल निवासी हिररी मुकासा थाना अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए कि डीपीएस स्कूल तिफरा के सामने खाली प्लाट में अपने साथियों के साथ बाउंड्री वॉल बनाने का काम कर रहे हैं।
दिनांक 01/01/2022 की रात्रि में लगभग 2:00 बजे किसी के आने की आवाज सुनकर उठ कर देखे तो कुंदरा पारा निवासी सागर श्रीवास एवं अनिल सोनी थे जो उन लोगों को देखकर कहने लगे कि जितना पैसा रखे हो निकाल कर दे दो कह कर धमकाने लगे प्रार्थी के जेब में हाथ डालकर ₹10000 निकाल लिए एवं तंबू के पास रखा गैस सिलेंडर एवं पांच लोहे का सब्बल उठाकर ले गए प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया विवेचना दौरान थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पास से ही दोनों आरोपियों को 01. अनिल सोनी पिता शंकरलाल सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी कुंद्रापारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर 02. सागर श्रीवास पिता संतोष श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी कुंदरा पारा तिफरा थाना सिटी जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर थाना लाया गया आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किए एवं लूट रकम ₹10000 में से ₹4000 खर्च करना बताएं। आरोपियों के कब्जे से ₹6000 नगद एवं एक गैस सिलेंडर तथा पांच लोहे का संबल कीमती ₹6000 कुल कीमती 12000 रुपए जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
उक्त करवाई में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया डीके बेहरा, आरक्षक छोटेलाल पटेल एवं बृज साहू की अहम भूमिका रही।