शिक्षक दंपति हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी तक खाली,जांच कि समीक्षा करने पहुँचे आईजी
दीपक साहू की रिपोर्ट
धमतरी-23 मई को धमतरी जिले के नगर पंचायत कुरूद में एक शिक्षक दंपति की बेरहमी से मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया था।
लेकिन घटना को 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है।वही हत्याकांड को लेकर चल रही जांच की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबडा कुरूद पहुंचे थे।जंहा बैठक लेकर अब तक की गई जांच की बारिकी के साथ समीक्षा किया।इस दौरान आईजी ने धमतरी एसपी एएसपी और पूरे जांच टीम को कई आवश्य दिशा निर्देश दिए है।पत्रकारो से चर्चा के दौरान आईजी आनंद छाबडा ने कहा कि जांच अभी चल रही है।
और आरोपी जल्द ही सलाखो के पीछे होगा।बता दे कि 23 मई की सुबह शिक्षक तुलेश चंद्राकर और उसकी पत्नी की शव उनके घर के ही छत में मिला था।जंहा अज्ञात हत्यारों ने दोनो के सिर को कुचलकर मौत के नीद सुला दिया था।
बहरहाल हत्याकांड को लेकर अब तक पुलिस कोई भी सुराग नही जुटा पाया है ऐसे में पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठना शुरू हो गया है।