
पुलिस का बदमाशों पर सख़्त एक्शन….. सिरगिट्टी क्षेत्र में देर रात छापेमारी अभियान……गणेश नगर,नयापारा और चुचुहियापारा में 10 बदमाशों की हुई गिरफ्तारी…..
बिलासपुर– पुलिस ने मंगलवार की रात औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर सख़्त कार्रवाई करते हुए एक विशेष रेड अभियान चलाया। यह छापेमारी उन इलाकों में की गई, जहां पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे बदमाशों की सक्रियता देखी गई थी।
पुलिस टीमों ने गणेश नगर, चुचुहियापारा और नयापारा क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी, जिसमें 10 से अधिक बदमाशों के घरों की तलाशी ली गई। कई बदमाश पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
इस कार्रवाई में कुल 10 बदमाशों को पकड़ा गया। इनमें से कुछ के खिलाफ पहले से गिरफ्तारी वारंट लंबित थे, जबकि अन्य संदिग्ध हालत में रात के समय घूमते पाए गए।
* एक युवक के खिलाफ 34(2) आबकारी अधिनियम
* दो युवकों के पास से घातक हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस का यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड और हालिया गतिविधियों के विश्लेषण के आधार पर चलाया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
1. रोशन मांडवी, निगरानी बदमाश
2. जावेद खान, गिरफ्तारी वारंट
3. रोशन मांडवी (दूसरा), गिरफ्तारी वारंट
4. पनदीप, गिरफ्तारी वारंट
5. जवाहर बोर्ड, अवैध शराब बिक्री
6. अभिषेक कश्यप, गिरफ्तारी वारंट
7. मनीष कांति, आर्म्स एक्ट
8. अभिषेक कुर्रे, आर्म्स एक्ट
9. अजीत कुशवाहा, संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया
10. निखिल कुशवाह, संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया