शहर के आउटर की पुलिस की कार्रवाई.. शहर के अंदर के पुलिस से इंतजार.. चकरभाठा और रतनपुर पुलिस नशे पर कसा शिकंजा..
छत्तीसगढ़ राज्य में महानगरों के ड्रग्स कनेक्शन के खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के प्रयास जारी है.. पिछले कुछ दिनों से बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार नशे के व्यापार करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.. आज चकरभाटा पुलिस द्वारा प्रतिबंधित सिरप का विक्रय करने वाले मेडिकल पर छापामार कार्रवाई की गई.. क्योंकि कल ग्राम पंचायत छतौना के पास तेलिया तालाब से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जिसके पास से प्रतिबंधित सिरप बरामद की गई थी जिसकी पूछताछ करने पर पता चला कि ग्राम गिधौरी के अर्जुन मेडिकल के संचालक भीम कौशिक द्वारा प्रतिबंधित सिरप और दवाइयों का विक्रय किए जाने की जानकारी मिली थी.. जिसके बाद आज चकरभाटा पुलिस ने अर्जुन मेडिकल संचालक पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया.. आरोपी के पास से कुल ₹6700 और 1 मोबाइल बरामद किया गया.. वहीं दूसरे मामले में रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी करने वाले तीन अंतरराज्यीय गिरोह के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.. पुलिस को सूचना मिली थी कि.. 3 लोग सफेद सैवलेट कार में गांजा भर कर तस्करी कर रहे हैं.. जिसके बाद पुलिस ने रतनपुर और कोटा मार्ग के बीच लखनी देवी के पास घेराबंदी लगाकर संदिग्ध कार को रोका.. पुलिस को देख आरोपी भागने लगे जिस पर पुलिस की 2 टीम ने आगे जाकर उन्हें रोका.. आरोपियों की तलाश करने पर पुलिस ने 11 किलो गांजा कार से बरामद किया.. जिले की सीमा से लगे थानों की पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी का नशे के व्यापार पर लगाम लगाया जा रहा है लेकिन शहर के मुख्य थाने अभी भी सुस्त नजर आ रही है.. शहर में अभी भी व्यापारिक केंद्र बिंदु बन कर बैठे हैं जहां से पूरा नशे का व्यापार संचालित किया जा रहा है..