
कोयला प्लांट में दर्दनाक हादसा! ट्रेलर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप….
बिलासपुर– कोनी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। कॉल बेनिफिकेशन स्टील एंड पावर प्लांट के भीतर काम कर रहे एक मजदूर की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर प्लांट परिसर में कोयला खाली करने की प्रक्रिया में जुटा हुआ था। अचानक तेज रफ्तार ट्रेलर बैक करते समय नियंत्रण खो बैठा और मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। साथी मजदूरों ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की।
स्थानीय ग्रामीणों और मजदूरों में घटना को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। उनका आरोप है कि प्लांट प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं, प्रशासन ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर से औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।



