पुलिस ने सुपारी हत्याकांड का किया खुलासा….. 4 आरोपी गिरफ्तार…..

बिलासपुर–जिले के मस्तूरी थाना चौकी मल्हार की पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। मामला 26 सितंबर 2025 की सुबह का है, जब मल्हार निवासी बृहस्पति श्रीवास के घर में नाकाबपोश अपराधियों ने प्रवेश किया और उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को लाठियों और लौदी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के समय पीड़ित को तुरंत राजकुमार वर्मा ने जे.जे. हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया।

पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाकर मामले की तफ्तीश शुरू की। जांच में पता चला कि चारों आरोपियों नूतन कर्ष, टेकराम केंवट, कृष्ण कुमार श्रीवास और विष्णु प्रसाद श्रीवास—ने पूर्व में 5 लाख रुपए की सुपारी पर हमला करने की योजना बनाई थी। जांच में यह भी सामने आया कि 70 हजार रुपए एडवांस के रूप में पहले ही ले लिए गए थे।

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद अपराध में प्रयुक्त दो नग लाठी, घटना के समय पहने गए कपड़े और मोटरसाइकिल जप्त की। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक ओंकार धर दीवान, मनोज राजपूत, मु्वारा तिग्गा, किशन राय, अभिजीत सिंह, श्यामलाल सोनवानी और अन्य पुलिसकर्मियों ने विशेष योगदान दिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

1. नूतन कर्ष, पिता बलदाऊ प्रसाद कर्ष, उम्र 28 वर्ष, ग्राम तनौद, थाना शिवरीनारायण, जांजगीर-चांपा।
2. टेकराम केंवट, पिता मोतीलाल केंवट, उम्र 30 वर्ष, ग्राम तनीद, थाना शिवरीनारायण, जांजगीर-चांपा।
3. कृष्ण कुमार श्रीवास, पिता कैलाश श्रीवास, उम्र 38 वर्ष, ग्राम तनीद, थाना शिवरीनारायण, जांजगीर-चांपा।
4. विष्णु प्रसाद श्रीवास, पिता सुखराम श्रीवास, उम्र 35 वर्ष, ग्राम मेड, थाना पाचगढ़, जांजगीर-चांपा।

Related Articles

Back to top button