दिव्यांग छात्रा आत्महत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा.…आश्रयदत्त में अध्ययन करने वाले दिव्यांग छात्र से परेशान होकर की आत्महत्या…..आरोपी दिव्यांग छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार.….
बिलासपुर– बीते एक सफ्ताह पूर्व सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिफरा स्थित आश्रय दत्त कर्मशाला में कंप्यूटर की पढ़ाई करने वाली दिव्यांग छात्रा ने छत से कूदकर आत्महत्या की घटना सामने आई थी।जहां इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या के उकसाने के मामले में वही के एक दिव्यांग छात्र को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने मामला कायम कर जांच में जुट गई थी।जहां पर पुलिस ने इस मामले में जांच के दौरान जांच पर निरीक्षण घटना स्थल फौरनसिक टीम के साथ की गयी वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य का संकलन किया गया साथ ही घटनास्थल का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गयी।मृतिका कुमारी पल्लवी बोलने व सुनने मे अक्षम थी बिलासपुर मंडी रोड तिफरा स्थित शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला मे कम्युटर की पढाई कर रही थी गवाहो के कथन के माध्यम से उजागर हुआ कि उसके साथ पढ़ने वाला मुक़बाधिर लड़का आकाश घटना के पूर्व मृतिका से मारपीट किया था जिससे वो परेशान थीं इस बात को मृतिका द्वारा घटना दिन को अपने बहन को वीडियो कॉल के माध्यम से इशारो से आकाश द्वारा मारपीट करने की बात बताई थीं मामले मे आरोपी आकाश रवि पिता जगदलराम रवि उम्र 19 साल निवासी ग्राम महगई थाना रामानुज नगर जिला सूरजपुर छ.ग. को तलब किया गया जो मुकबधीर होने के कारण आश्रय दत्त कर्मशाला तिफरा के छात्रावास स्टाफ केयर टेकर के साथ उपस्थित आया।आकाश रवि से साइन लेंगवेज एक्सपर्ट से पूछताछ करने पर उसके द्वारा आरोप स्वीकार करने पर आरोपी आकाश का कृत्य आत्महत्या करने के लिये दुष्प्रेरित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 921/2024 धारा 108 बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।दिनांक 18.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है मामले में अग्रिम विवेचना की जा रही है