अपराधियों पर पुलिस ने कसी नकेल,गुंडा बदमाशो को किया थाना में तलब

बिलासपुर जिले में अमन चैन कायम रखने और दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव को ध्यान में रखते हुए में आज शहर के सभी थानों में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के अनुसार जिले के सभी थानों में आपराधिक गतिविधि में कमी लाने एवं पूर्व में 307 जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहने वाले पूर्व आरोपियों एवं संदेहियीं को थाना में तलब कर समझाइश दी गई एवं आगामी उत्सव को देखते हुए किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त ना रहने के लिए हिदायत दी गई, शहर के सभी थानों मैं यह कार्रवाई की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में शहर के सभी दुर्गा पंडालों मैं जाकर पेट्रोलिंग पार्टी एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया गया. गंभीर अपराध के अलावा चाकू बाजो पर भी विशेष निगाह रखी गई एवं पूर्व में ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों को थाना बुलाकर कड़ी हिदायत दी गयी. इस तरह की कार्रवाई आगे भी बिलासपुर पुलिस द्वारा जारी रहेगी.

Related Articles

Back to top button