आम जनता के सहयोग के बिना पुलिस का कार्य अधूरा है– एस०पी० रजनेश सिंह……..बहुउद्देशीय सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम चेतना को विभिन्न संगठन,समूहों का पूरा उत्साह के साथ मिल रहा सहयोग….
बिलासपुर–चेतना कार्यक्रम के सोमवार के तीसरे दिन प्रातः विभिन्न गार्डन,क्लब एवं सार्वजनिक स्थलों पर यातायात के प्रति रुचि रखने वाले प्रबुद्ध जनों प्रातः गार्डन में यातायात के संबंध में चर्चा की गई।जिनके द्वारा चेतना को जनहित में लिया गया, निर्णय बताते हुए इसके अच्छे परिणाम की आशा व्यक्त की गई।
इस चर्चा में कुछ सुझाव भी दिए गए जैसे
फिक्स रेट में हेल्मेट मिले। पुलिस द्वारा अभियान चलाने पर दुकानों में मनमानी रेट पर हेलमेट दिया जाता है।इलेट्रानिक वाहन में इंडिकेटर ना होने के कारण एक्सीडेंट होते हैं। जिससे बुजुर्गों को क्षति होती है या चोट लगती है। गार्डन में उपस्थित महिलाओं के द्वारा ओपिनियन दिया गया कि शहर के कुछ गली-मोहल्ले में खुले आम जो नशा की सामग्री बिकती है या शराब की दुकान खुली हुई है तो उसे बंद करने की स्ट्रिक्ट कार्यवाही की जाए। जिससे हम माताएं-बहने सुरक्षित और निश्चिंत होकर के कहीं भी आ-जा सके। सीनियर सिटीजन ने विशेष अनुरोध किया कि वाहन चलाने वालों के साथ जो रोड पर पैदल चलते हैं उनकी सुरक्षा के लिए भी कोई व्यवस्था की जाए।
डिजिटल ऐप
ब्रह्माकुमारी बहन के द्वारा जब डिजिटल क्राइम से बचने के लिए पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा दी गई “app” की जानकारी दी गई, तो सभी शिक्षित नगरवासी बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा कि हमें बेसब्री इस “app” का इंतजार है। जो हम अपने बच्चों को इसके बारे में शिक्षित कर सकें।
*चेतना अभियान लिए बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात नीरज चन्द्राकर एवं उनकी पूरी टीम का उन सभी ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि हम सभी इस अभियान में बिलासपुर पुलिस के साथ है।
सोमवार को पूरे शहर में अनेकों स्थानों यातायात की पाठशाला का आयोजन किया गया, इस यातायात की पाठशाला में स्वयं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह रुचि ले रहे हैं और कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा रहे हैं।
यातायात की पाठशाला में पहुंचे एसपी
यातायात की पाठशाला में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि- “यह कार्यक्रम जनता के सहयोग से जनता के बीच और जनता के साथ किया जा रहा है क्योंकि जनता के सहयोग के बिना पुलिस का कार्य अधूरा है” इसी प्रकार नशा को समाज विरोधी व्याधि बताते हुए इससे सभी को दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा की नशा से ग्रसित व्यक्ति अपना स्वाभाविक विकास नहीं कर सकता और सड़क दुर्घटना का भी यह प्रमुख कारण है इसलिए इसे त्याग देना ही उचित है।
फूल से सम्मान
यातायात की पाठशाला में समूह के सदस्यों के द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को “फूल” देकर सम्मान किया गया तथा जो नियमों के विरुद्ध चल रहे हैं उन्हें भी समझाइए दी गई।
कार्यक्रम में सहयोग
चेतना अंतर्गत यातायात के प्रति जागरूकता कार्यक्रम लगातार पूरे जिले में सभी के सहयोग से चल रहा है और इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। मुख्यरूप से प्रभात सेवा बन्नाक चौक, श्रीसूर्या फाउंडेशन हैप्पी स्ट्रीट , लायंस क्लब व ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा सत्यम चौक में अग्रसेन चौक में चेतना के अंतर्गत यातायात की पाठशाला का आयोजन कर चेतना में भरपूर सहभागिता निभाई।