प्रहार–अवैध कबाड़ के साथ कबाड़ी चढ़ा पुलिस के हत्थे…..सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई….
बिलासपुर–अवैध कबाड के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली पुलिस का प्रहार से एक कबाड़ी को अवैध कबाड़ के साथ पकड़ने में सफलता पाई है।जहां सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टैण्ड के पास दीपक कुमार साहू के पास से अवैध कबाड रखा हुआ पाया गया।इस संबंध में बील प्रस्तुत करने तथा गुमास्ता लायसेंस पेश करने नोटिस दिया गया जो बील व गुमस्ता लायसेंस नहीं होना बताया, अवैध रूप से लोहे का राड-60 किलो, एंगल – 50 किलो लोहे स्क्रेब – 70 किलो. कुलर जाली- 70 किलो कुल वजनी 250 किलो कबाड कीमती 5000 रू. को जप्त किया गया।आरोपी कबाड़ी दीपक कुमार साहू पिता रमेश साहू उम्र 28 वर्ष निवासी शिव चौक कतियापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग के खिलाफ पृथक से धारा 170 बीएनएसएस के तहत दिनांक 05.01.24 को गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेस के समक्ष पेशकर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय, उनि चंदन सिंह मरकाम, आर सैय्यद नूरूल एवं गोकूल जांगडे एवं धीरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा है।