कैदी के इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने लगाया पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

बिलासपुर–बिलासपुर सेंट्रल जेल में अवैध शराब के आरोप में बंद एक कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं परिजनों ने कोटा पुलिस पर प्रताड़ना और पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है।

बीते शनिवार को कोटा थाना अंतर्गत गनियारी से शराब बिक्री के आरोप में उपेंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे जेल दाखिल कर दिया गया था लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद जल प्रबंधन ने सिम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया था जहां इलाज के दौरान आज उसकी मृत्यु हो गई।

अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जबरदस्ती पैसे मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है मृतकों के परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा जबरदस्ती आए दिन उन्हें प्रताड़ित किया जाता है और शनिवार को भी जबरदस्ती नेता को गिरफ्तार किया गया था वहीं पुलिस द्वारा 1 लाख रूपए की मांग की जा रही थी, लेकिन परिजनों द्वारा पैसे नहीं दिए गए जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जल्द गिरिफ्तार कर जेल भेज दिया था वही अब इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है।

Related Articles

Back to top button