बजट में अधोसंरचना और कौशल विकास को बढ़ावा देने, युवा शक्ति को इस अमृत काल के बजट में ज्यादा महत्व–रमन सिंह
बिलासपुर –केंद्रीय बजट की तारीफ करने बिलासपुर पहुंचे पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने आम बजट की खूबियां सिलसिलेवार गिनाई। उन्होंने कहा कि यह बजट सभी समाज के लिए है, सर्वग्राही है, मध्यम वर्गीय परिवारों सप्तऋषि यानि 60 बिंदुओं वाला बजट है।
बजट में अधोसंरचना और कौशल विकास को बढ़ावा देने, युवा शक्ति को इस अमृत काल के बजट में ज्यादा महत्व दिया गया है। कोई भी वर्ग इस बजट से नहीं छूटा है।पूरी दुनिया की नजर भारत की ओर है।बजट सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि.. बजट में पूंजीगत व्यय बजट की आत्मा होती है।
अधोसंरचना व्यय के लिए दस लाख करोड़ रुपए का प्रावधान है। राज्य सरकारों और केंद्र सरकार वित्तीय प्रबंधन के लिए ऋण लेते है। केंद्र सरकार के कर्ज लेने को जायज ठहराते हुए कहा कि.. राज्य सरकार तो कर्ज की सारी राशि नरवा, गरुवा, घुरुवा बाड़ी में खर्च कर रही है। उन्होंने आयकर की राशि को 7 लाख रुपए करने का स्वागत किया। पी एम आवास की राशि को बढ़ाकर 79 हजार करोड़ का स्वागत करते हुए रमन सिंह ने कहा कि.. छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले 4 सालों में एक भी पीएम आवास नही बनवाया इसलिए इस बजट में छत्तीसगढ़ सरकार को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
बजट में रेलवे को 9 गुना ज्यादा राशि मंजूर किया गया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि.. मैंने तीन बार चुनाव लड़ा चुनाव आयोग में जानकारी दी थी आई टी ने इसकी जांच कर क्लीन चिट दे दिया है इसमे बार बार सीएम बघेल के बोलने का क्या मतलब है, मामला कोर्ट में भी चल रहा है। तो इसपर बोलने का कोई मतलब नही है।