क्वीन्स ग्रीन गार्डन का हुआ शुभारंभ.. रोटरी क्लब क्वीन्स की अध्यक्ष ने साल भर की मेहनत से सजाकर किया क्षेत्र वासियों को समर्पित,ट्राफ़िक व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मियों को रेनकोट की भेंट

बिलासपुर –बिलासपुर शहर के वसुंधरा नगर में रोटरी क्लब क्वीन्स की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने आज अपने कार्यकाल के अंतिम दिन क्वींस ग्रीन गार्डन को साल भर की मेहनत से संवारने के बाद आम जनता को समर्पित कर दिया।

दरअसल 1 जुलाई 2021 को कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही रोटरी क्लब क्वीन्स बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने गार्डन को संवारने की जिम्मेदारी ले ली थी और लगातार साल भर की मेहनत के बाद आज अपने कार्यकाल के अंतिम दिवस पर उन्होंने गार्डन आमजन को समर्पित कर दिया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अर्चना अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा पूरे कार्यकाल में लगातार जन सेवा के कार्य किए गए बच्चों की शिक्षा के लिए तारे जमीन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अलग-अलग उपाय भी अपनाए गए इतना ही नहीं महिलाओं को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए सेनेटरी पैड का वितरण भी पूरे साल किया गया।

क्वीन्स ग्रीन गार्डन में कार्यक्रम के दौरान स्थानीय महिलाओं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक बनाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया इसके अलावा मौजूद लोगों को खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया इस दौरान वहां उपस्थित महिलाओं को सेनेटरी पैड प्रदान किया गया।कार्यक्रम में रोटरी क्लब क्वीन्स की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल के साथ सेक्रेटरी आंचल अगीचा, ट्रेजरार भावना चोपड़ा, वंदना सिंह, सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा और स्थानीय जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यकाल के अंतिम दिन ट्रैफिक पुलिस को रेनकोट की भेंट

रोटरी क्लब क्वीन्स बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन न सिर्फ गार्डन आमजन के नाम किया वरन इसके साथ साथ साल के सभी दिन सड़क पर खड़ा होकर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने वाले जवानों को बरसात से बचने के लिए रेनकोट और छाते की भेंट भी दी। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल समेत नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू भी मौजूद रही। इसके अलावा कार्यक्रम में सेक्रेटरी आँचल अगीचा और ट्रेजरार भावना चोपड़ा भी मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button