
बीजेपी शासनकाल में कानून व्यवस्था पर सवाल !
युवाओं के ऐसे वीडियो से सरकार हो रही बदनाम
शराब माफिया के आगे सारे नतमस्तक !
हिन्दू नेता ने खिलाफत का किया ऐलान
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले को भाजपा का गढ़ माना जाता है।लेकिन इन दिनों भाजपा के गढ़ में ही सारी हदें पार कर देना वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।आपको बताते चले की इन दिनों बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिरगिट्टी क्षेत्र में रविवार सोमवार की दरमियानी रात में सोशल मीडिया में एक और बेशर्मी भरा वीडियो वायरल चर्चा का विषय बना हुआ है । इसके पहले इस बार के सामने रोड में हंगामे का पार्ट 1 सामने आया था और अब यह पार्ट 2 बार के अंदर का है । जहा लड़कियों का नशे में टल्ली होकर बाउंसरों बाउंसर और युवक के साथ मिलकर जमकर मारपीट की जा रही है वहीं 48 घंटे भी भी पुलिस किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने में नाकाम साबित हुई है। आबकारी अधिकारियों का कहना है की वीडियो बाहर का है इसलिए पुलिस कार्रवाई करेगी और पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है जबकि दूसरा वीडियो बाहर के अंदर का सामने आ गया है तो भी आबकारी विभाग भी इस पर कार्यवाही से बस्तर आ रहा है सवाल यह है कि जिस तरह से नशे में युवा वर्ग इस तरह की हरकत मारपीट करता है ऐसे में यदि कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी जबकि कुछ ही दूर में यहां बीजेपी के विधायक का निवास भी है वही लगातार शराबखोरी को लेकर कांग्रेसी विधायक भी सरकार पर हमलावर हैं। इन बालों में इन बालों में रात 2:03 बजे सुबह तक शराब आसानी से मिल जाती है लेकिन इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है जबकि यदि आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ईमानदारी से काम करके रात को हर रोज 12:00 के आसपास छापामार कार्रवाई करें तो लगातार कार्रवाई के बाद ही के बाद तहसील में बंद हो पाएंगे लेकिन खबर आने पर एक-दो दिन कार्रवाई होने के बाद फिर यह बार देर रात तक संचालित होते रहते हैं । बड़ा सवाल हैं लगभग हर रोज चेकिंग पाइंट इन बारों के सामने लगाने से पुलिस क्यों बचती है । दूर जंगल जाकर शराब कोचियों से 5 से 10 लीटर शराब पकड़ने वाला पुलिस और आबकारी विभाग इन शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है । ऐसे में लगता है जनता ने इस शराब खोरी को सबक सिखाने का फैसला ले लिया जिसका पोस्ट भी जमकर वायरल हो रहा है ।
सनातनी हिन्दू धनंजय गोस्वामी ने सोशल मीडिया में इस वीडियो को वायरल कर एक पोस्ट भी जारी किया है । धनंजय ने बातचीत में बताया कि यह इल्लूम बार के अंदर का वीडियो है और रविवार की देर रात का वीडियो होने का दावा भी सनातनी नेता ने किया है । इस वीडियो में इल्लूम बार के बाउंसर भी मारपीट करते दिख रहे है । और युवतियां युवको के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे है।यही नहीं इस वीडियो में आप देख सकते है।एक युवती हाथ में बोतल रख कर खुलेआम पी रही है।जब वहां पर युवक युवती आपस में भिड़े हुए थे।इस वीडियो को पोस्ट करते हुए धनंजय गोस्वामी ने शहर की इस फूहड़ता में नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह की हरकत बिलासपुर के लोग बर्दास्त नहीं करेगे । और यदि समय पर बार बंद नहीं होते है और इस तरह की हरकत को नहीं रोका जा सकता है तो वे अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मोर्चा खोलेंगे । और सड़कों और बारो के सामने धरना प्रदर्शन कर इन बारों को कल से बंद करवाने का काम किया जाएगा । इस पोस्ट के माध्यम से गोस्वामी ने आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया है ।
नोट.. वीडियो में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है बच्चों और महिलाओं को दूर रखे
सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो
वही कल भी इल्लूम बार के बाहर का वीडियो सामने आया था लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक बार संचालक के खिलाफ किसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही नहीं की गई है ।
और ना ही सड़क पर हुड़दंग कर रहे लोगों पर । वही सिरगिट्टी पुलिस का कहना है कि उसने बार संचालक को नोटिस जारी कर दिया है । मतलब सिर्फ नोटिस जारी कर खानापूर्ति कर दी गई है ।
सनातनी धनंजय गोस्वामी द्वारा जारी किया गया पोस्ट
शर्म करो शहर को गंदा करने वाले नाशिड़ी लड़के लडकिया.. अपना नही तो अपने माँ बाप के बारे में सोचो
यह हमारा बिलासपुर के असमाजिकतत्वो के लोग
किस तरह एक लड़की व एक लड़के को 4 से 5 लड़के
व 2 से 3 लड़कियां कैसे नशे में मदहोश होकर मारपीट कर रहे, माँ बहन की गलियां दे रहे ये कही
बिलासपुर में हो रहा अर्धनग्न होकर बार पब में जाकर
नशे में चूर होकर देर रात शहर में घुमने वाली लडकिया जितनी जिम्मेदार है
उतनी ही जिम्मेदार जिले के प्रशाषन के लोग भी है
क्योंकि देर रात जब पब बार खुले रहते तो आबकारी व पुलिस को इन पर कड़ी कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए
साथ ही साथ इन लड़के लड़कियो पर भी कार्यवाही होनी चाहिए इनके माँ बाप को बुलाकर उनके सामने उनके
धूर्त बच्चो पर कार्यवाही होनी चाहिए
देर रात खुले रहने वाले बार पब पर कार्यवाही करनी चाहिए ….
अन्यथा बिलासपुर के जागरूक नागरिक स्वतः देर रात खुले रहने वाले बार पब के सामने आंदोलन करनेगें
धनंजय गिरी गोस्वामी
सनातनी हिन्दू