रायपुर शहर एडिशनल एसपी लखन पटले ने ली दवा व्यापारियों बैठक
ब्रेकिंग
कन्ट्रोल रूम में रायपुर के सभी थोक और चिल्हर दावा व्यापारियों की बैठक शुरू,,,
रायपुर शहर एडिशनल एसपी लखन पटले दवा व्यापारियों की ले रहे बैठक।।
मेडिकल दुकानों में मिल रही नशे की दवाइयों पर रोक लगाने ले रहे बैठक।
बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के मिलने वाली दवाइयों पर रोक लगाने चल रही बैठक।
मेडिकल स्टोरों से नशे की दवाइयां लेकर नाबालिग लड़कों द्वरा नशा करने की बढ़ती घटनाओं के बाद रायपुर एडिशनल एसपी ड्रग विभाग के अधिकारियों के साथ ADM रायपुर भी मौजूद हैं दवाई विक्रेताओं की बैठक में।
एडिशनल एसपी ने थोक और चिल्हर दवा व्यापारियों से बात चीत के दौरान हिदायत देते हुए कहा ड्रग विभाग के अलावा हमारी टीम भी सिविल ड्रेस में मेडिकल दुकानों पर रखेगी नजर।।
कोई भी मेडिकल वाला पकड़ाया तो परिणाम भुगतना होगा।
खास तौर पर थोक व्यापारियों को सख्त लहजे में कहा थोक व्यापारियों के यहां की जाएगी विशेष जांच, कितने मेडिकल वालों को कितनी दावा किस तरह से दी गई कि जाएगी जांच।।