महिला पुलिस कर्मी के द्वारा लिखी प्राप्ति पुस्तक का होगा जल्द विमोचन
आज हम बात कर रहे है ऐसी महिला पुलिस कर्मी की जो कोरोना काल के दौरान लॉकडउन में समय सदुपयोग करते हुए पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ सुनीता बंजारे ने पुस्तक की रचना की है।
जिसका जल्द ही विमोचन होने वाला है आज के समय में जब कोरोना जैसी महामारी दुनिया भर में अपना प्रकोप फैला रही है तब मनुष्य संसार की घटनाओं के पीछे का कारण को तरस रहा इसमें हर व्यक्ति सुकून और सुरक्षा की तलाश में जुटा हुआ है जगदीश्वर के वजूद के खोज कर रहा है ऐसे समय में ईश्वर के अस्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सुनीता बंजारे द्वारा रचित पुस्तक प्राप्ति जल्द ही लोगों के बीच आने वाली है।
बिलासपुर की रहने वाली और रायपुर में पदस्थ सुनीता बंजारे द्वारा लिखी गई पुस्तक में ईश्वर के अस्तित्व और मोक्ष की प्राप्ति के विषय पर विस्तृत वर्णन किया गया है।इस किताब की लेखिका द्वारा अपने स्वयं के प्राप्त अनुभव और ज्ञान के आधार पर इसकी रचना की गई और अपने अनुभव को सभी के साथ साझा करने के उद्देश्य से लिखा गया है। जिससे सभी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें इसके अलावा सुनीता बंजारे ने सभी को उनकी यह किताब प्राप्ति को पढ़ने का निवेदन भी किया गया है।