
चाकूबाजी करने वाले आरोपी सहित 2 नाबालिक गिरफ्तार….सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्रवाई……
बिलासपुर–सरकण्डा थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसा मांगने को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल यादव उर्फ छोटू (19 वर्ष) निवासी अशोक नगर, बजरंग चौक, सरकण्डा को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके दो नाबालिग साथियों को भी हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 30 अगस्त को प्रार्थी बलराम सिंह आर्मो अपने दोस्त के साथ शनिचरी रपटा के पास खड़ा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात युवक वहां पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर विवाद किया और पीछा करते हुए सब्जी काटने वाले चाकू से दोनों के पीठ पर वार कर दिया। घायल अवस्था में राहगीरों की मदद से दोनों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की रिपोर्ट पर सरकण्डा पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। 2 सितम्बर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी साहिल यादव और उसके साथियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया। मुख्य आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त सब्जी काटने का चाकू भी बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।