हिंदू धर्म के खिलाफ़ शपथ दिलाने के मामले में कार्रवाई..रतनपुर पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक को किया गिरफ्तार..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में शासकीय शाला के प्रधान पाठक के द्वारा हिंदू धर्म के देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी धर्मांतरण जैसे मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो के बाद विश्व हिंदू परिषद हिंदू संगठन ने कड़ा विरोध जताया।जिसके बाद शासन प्रशासन हरकत में आए और रतनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले के आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया,और आगे की कार्रवाई में जुट गई।आपको बताते चले एक तरफ जहा पूरा देश राम मय होकर अपने धर्म और उसके पुनरूत्थान में लगा हुआ था।वही दूसरी और भाजपा शासित राज्य के बिलासपुर क्षेत्र में धर्मांतरण और हिदू देवी देवता के बारे में अपतिजनक टिप्पणी से जुड़ा का एक वीडियो सामने आने के बाद से शासन प्रशासन के बीच में।खलबली मचा दिया।उक्त वीडियो में जिसमे हिंदू धर्म के खिलाफ़ एक व्यक्ति शपथ दिला रहा था।इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू संगठन और विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में अपना विरोध जताते हुए इस मामले में लिखित शिकायत कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई मांग की।रतनपुर पुलिस ने वायरल वीडियो और लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया।पुलिस ने आरोपी को उसके घर ग्राम पंचायत मोहतराई से गिरफ्तार किया।आरोपी प्रधान पाठक रतन लाल हिंदू देवी देवताओं को न मानने की दिला रहा था शपथ।अपने घर के पास चौक में शपथ दिला रहा था आरोपी प्रधान पाठक।यह घटना 22 जनवरी का बताया जा रहा है। जिस दिन प्रधान पाठक दिला रहा था शपथ।आरोपी प्रधान पाठक ग्राम पंचायत भरारी के प्राथमिक शाला में पदस्थ है रतन लाल।इस मामले में रतनपुर थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी प्रधान पाठक रतन लाल अपने गृह ग्राम मोहतराई में बच्चे और युवा लडको को हिंदू देवी देवता के विषय में बरगला रहा था।इस मामले में।वायरल वीडियो और शिकायत मिलने पर ग्राम भरारी के शासकीय शाला में प्रधान पाठक रतन लाल जो मोहतराइ का निवासी है इसे गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है।और आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।