जिले में गणतंत्र दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा…. कलेक्टर ने समारोह आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

बिलासपुर–जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस परेड ग्राउण्ड में 26 जनवरी ‘गणतंत्र दिवस समारोह‘ बड़े ही उमंग और हर्षाेल्लास से गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौपें। मुख्य समारोह सवेरे 9 बजे से आयोजित होगा। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। राष्ट्रगान के पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा परेड का निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन एवं उद्बोधन भी किया जाएगा। पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों द्वारा ध्वज को सलामी दी जाएगी एवं हर्ष फायर और मार्च पास्ट किया जाएगा। स्कूली बच्चों के द्वारा सामूहिक पी.टी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जाएगी। सभी विभागों द्वारा झांकी निकाली जायेगी एवं झांकी के माध्यम से जनता को जागरूकता का संदेश भी दिया जायेगा। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
सम्पूर्ण समारोह के मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी अतिरिक्त कलेक्टर आर.ए. कुरूवंशी को दी गई है। मुख्य अतिथि के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रोटोकाल अधिकारी, नगर निगम बिलासपुर, पुलिस यातायात प्रभारी एवं उद्घोषक की जिम्मेदारी उन्नत प्रशिक्षण शिक्षा संस्थान के व्याख्याता श्री सौरभ सक्सेना द्वारा की जायेगी। इसी प्रकार गणतंत्र दिवस समारोह को पंचायतो में सरपंच के मुख्य आतिथ्य एवं ग्राम मुखिया के द्वारा सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button