आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया माँ बम्लेश्वरी देवी दर्शन….
छत्तीसगढ़–आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ पहुंचे।जहाँ पर छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध मंदिर माता बम्लेश्वरी के दर्शन किये।उसके पश्चात वे जैन तीर्थ चन्द्रगिरी गए जहां पर वे गुरु विधासगर से मुलाकात कर आशिर्वाद लिए।
गुरुवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत विश्व प्रसिद्ध माता बमलेश्वरी धाम डोंगरगढ़ पहुंचे और रोपवे से होकर ऊपर पहाड़ पहुँचकर माता बमलेश्वरी देवी की विधिवत पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की।
माता बमलेश्वरी के दर्शन के पश्चात जैन तीर्थ स्थल चंद्रगिरि राजकट्टा पहुंचे जहां जैन धर्म गुरु आचार्य विद्या सागर महाराज से आशीर्वाद लिया।
बता दें कि जैन तीर्थ स्थल चंद्रगिरि में आचार्य का चातुर्मास चल रहा है इसी दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आशीर्वाद प्राप्त किए। वही उन्होंने नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में संघ के स्वयंसेवको से मुलाकात कर चर्चा की।
इस पूरे दौरान वे भाजपा नेताओं से व मीडिया से दूरी बनाकर रखे थे।