सरकंडा पुलिस की कार्रवाई…. वाहन चेकिंग में तीन बोरी साड़ी बरामद
बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष
अभियान के तहत् वाहन चेकिंग अभियान के तहत बस से बड़ी मात्रा में साड़ी लावारिश हालत में मिलने पर जप्त किया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10.09.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि आगामी विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में लोगों को सामाग्री वितरण करने हेतु रतनपुर की ओर से पुष्पराज बस में 3 बोरियों में साड़ी भरकर ला रहे हैं।
उक्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा तत्काल घेराबंदी कर जप्त करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. सिटी कोतवाली पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकण्डा से एक टीम तैयार कर तत्काल महामाया चौक के पास विशेष चेंकिग अभियान चलाया गया।
चेकिंग दौरान रतनपुर की ओर से आ रही पुष्पराज बस क्रमांक CG 10 AW 0772 को चेक करने पर 3 बोरी गट्ठा लावारिस हालात में मिला जिसके संबंध में बस चालक एवं सहायकों से पूछताछ करने पर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बस में लोड करना बताये जिससे उक्त बोरियों को खोलकर देखने पर 200 नग साड़ी होना पाया गया जिसे विधिवत् जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, सउनि दिनेश तिवारी, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, मोहम्मद अख्तर, आरक्षक अशफाक अली, विवेक राय, मिथलेश सोनी का विशेष योगदान रहा।