मोटरसाइकिल चोर को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29.04.2023 को सुबह करीब 10.00 बजे संजीव कुमार देवांगन अपने मोटर सायकल वाहन क्रमांक CG 10 AC 255709. स्प्लेंडर प्लस से अपने निर्माणाधीन मकान में गया था मोटर सायकल को नाली के उपर में खड़ी करके घर अंदर चला गया मजदूरों से काम करवाकर करीब 06.30 बजे बाहर निकलकर देखा तो मोटरसायकल नही था आसपास पता करने पर पता नही चला कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया जिस पर थाना सरकंडा में अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी में लिया गया।

पतासाजी दौरान आज दिनांक 01.05.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि चिंगराजपारा निवासी गणेश उर्फ गोलू साहू अपने घर में उक्त मोटरसाइकिल को छिपाकर रखा है।इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार तत्काल थाना प्रभारी सरकण्डा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर कार्रवाई करते हुये मुखबीर के बताये अनुसार गणेश उर्फ गोलू के घर दबिश देकर चोरी गई, स्प्लेंडर प्लस क्रमांक CG 10 AC 2557 कीमती 70,000/- रू. को बरामद कर आरोपी गणेश साहू उर्फ गोलू पिता किशुन साहू उम्र 30 वर्ष साकिन-राजीव विहार चिंगराजपारा सरकंडा थाना- सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि दिलीप प्रभाकर प्र.आर. संगीता यादव, विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनी, राहुल सिंह, सोनू पाल, अविनाश कश्यप, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल, विवेक राय का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button